वीआरएस लेने वाले आईपीएस आशीष गुप्ता की औपचारिक विदाई संपन्न,
सम्मिलित हुए आला अधिकारी
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
लखनऊ: पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ आशीष गुप्ता का स्वैच्छित सेवानिवृत्ति लेने के बाद मंगलवार को विदाई हो गई। इस दौरान पुलिस मुख्यालय पर सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवाकाल के उल्लेखनीय योगदानों को याद किया।
इन अधिकारियों ने किया याद
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक एसएन साबत, पुलिस महानिदेशक रेणुका मिश्रा, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड बीके मौर्य, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा ने आशीष गुप्ता के साथ प्रशिक्षण में बिताये गये पल एवं सेवाकाल से सम्बन्धित संस्मरणो को साझा किया।
लखनऊ में हुआ था जन्म, कई जिलों में रहे हैं कप्तान
आशीष गुप्ता का जन्म 25 दिसम्बर 1966 को जनपद लखनऊ में हुआ था। वर्ष 1989 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में चयनित होकर उप्र संवर्ग में नियुक्त हुए। वह ललितपुर, पौड़ीगढ़वाल, बलिया, उन्नाव, गोण्डा, प्रतापगढ़, शाहजहाँपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात रहे। इसके अलावा क्षेत्रीय अभिसूचना देहरादून, भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ के पद पर नियुक्त रहे। इसके अलावा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के 18 वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान यूएन मिशन कोसोवो, सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद, निदेशक प्रधानमंत्री कार्यालय, नैटग्रिड में संयुक्त सचिव एवं सीईओ के पद पर नियुक्त रहे। तदोपरान्त अपर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल के पद पर नियुक्त रहने के दौरान विभिन्न नक्सल विरोधी अभियानों का संचालन किया गया। वर्ष 2022 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल संवर्ग में वापस आने के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक, नियम एवं ग्रन्थ, उ0प्र0 के पद पर नियुक्त हुये, जहाँ से मंगलवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त किया।