यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें बीच में ही कीं रद्द,
बुक की गई ट्रेन अब नहीं चलेगी, जानिए पूरी वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Indian Railways Cancels: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मई महीने में कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिनका संचालन जुलाई तक किया जाना था। इन ट्रेनों के लिए हजारों यात्रियों ने टिकटें भी पहले से बुक कर ली थीं। लेकिन अब रेलवे ने 16 जून को इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जिन यात्रियों ने टिकटें ली थीं, उन्हें रेलवे ने एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी है। यह फैसला अचानक आया, जिससे यात्रियों में असमंजस और नाराजगी का माहौल है।
बठिंडा-बनारस सहित कई स्पेशल ट्रेनें रद्द
इन रद्द की गई ट्रेनों में बठिंडा से बनारस, चंडीगढ़ से लखनऊ, आनंद विहार से अयोध्या और राजगीर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं। इन रूटों पर पहले से ही रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही थी और स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अब रद्द होने के बाद यात्रियों को अन्य विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं।
बुकिंग के बाद भी ट्रेनें रद्द
रेलवे के अनुसार बठिंडा से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन नंबर 04519-20 को 21 मई से शुरू किया गया था, जो 10 जुलाई तक चलनी थी। चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन 4209-10 को भी यात्रियों ने खूब बुक किया था, जिसे 19 जून से रद्द कर दिया गया है। इसी तरह आनंद विहार से अयोध्या तक चलने वाली ट्रेन नंबर 04213-14 और 04070-69 को भी 11 जुलाई से पहले ही 17 जून से रद्द कर दिया गया। रेलवे ने कहा है कि रद्द की गई टिकटों का पैसा यात्रियों को वापस कर दिया जाएगा। हालांकि लोगों को अपनी यात्रा के लिए अब बस, टैक्सी या अन्य निजी साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।
घाटे में चल रही थीं ट्रेनें
रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के मुताबिक, इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे बड़ा कारण आर्थिक नुकसान है। उन्होंने बताया कि यात्रियों का रुझान इन ट्रेनों की ओर कम था, जिससे संचालन में घाटा हो रहा था। इस वजह से ट्रेनों को बीच में ही बंद करने का निर्णय लिया गया है।