मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी का फूटा गुस्सा: बोलीं- पाकिस्तान के आतंकियों ने देशवासियों को मारा,
फिर भी मैच खेलने गए खिलाड़ी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मुकाबले को लेकर विवाद और तेज हो गया है। इस हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी ने अपनी जान गंवाई थी। अब उनके परिवार सहित कई लोग इस मैच का कड़ा विरोध कर रहे हैं। शुभम की पत्नी एशान्या ने साफ कहा है कि यह सिर्फ उनका विरोध नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों की आवाज है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने घर का कोई सदस्य खोया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे देश के निर्दोष नागरिकों और सैनिकों की जान ली है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ खेलना ठीक नहीं है।
एशान्या द्विवेदी का विरोध एशान्या ने कहा कि वह लगातार सोशल मीडिया पर इस मैच के खिलाफ अपनी राय रख रही हैं और अब तक किसी ने भी उनकी बात को गलत नहीं बताया। उन्होंने कहा कि आम लोग इस विरोध में उनके साथ खड़े हैं और कई लोग मैच का बहिष्कार कर रहे हैं। एशान्या ने सवाल उठाया कि जब आम नागरिक यह समझ सकते हैं, तो बीसीसीआई और खिलाड़ी क्यों नहीं समझ पा रहे। उनका कहना था कि खिलाड़ियों को किसी ने जबरन नहीं भेजा, वे खुद चाहते तो मना कर सकते थे। उन्होंने यहां तक कहा कि कानपुर के कुलदीप यादव भी इस मुकाबले में शामिल हैं, लेकिन उन्हें भी मना करना चाहिए था।
शुभम के पिता ने भी जताया गुस्सा पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी मैच का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वह मुल्क है, जिसके आतंकियों ने हमारे नागरिकों की हत्या करवाई। ऐसे देश के साथ खेलना बेहद दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई को देश के नागरिकों की चिंता नहीं है और दुश्मन देश के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए।