पहलगाम हमले के शहीद की पत्नी ने कहा- भारत-पाक मैच रोकें,
BCCI और क्रिकेटर्स पर साधा निशाना
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में उत्साह तो है, लेकिन विरोध भी तेज है। खासकर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी, ऐशन्या द्विवेदी ने देशवासियों से इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने न सिर्फ स्टेडियम में जाने से रोका, बल्कि टीवी पर भी मैच न देखने का आग्रह किया। उनका कहना है कि यह उन परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, जो आतंकवाद में अपने प्रियजन खो चुके हैं।
ऐशन्या ने BCCI और क्रिकेटरों पर साधा निशाना
ऐशन्या ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि बोर्ड को भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच आयोजित ही नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह उन 26 शहीद परिवारों के प्रति संवेदनशीलता की कमी दर्शाता है, जिनके परिवारजन ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए। उन्होंने क्रिकेटरों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि 1-2 खिलाड़ियों को छोड़कर किसी ने भी मैच का विरोध नहीं किया। ऐशन्या के अनुसार, क्रिकेटरों को अपने देश के लिए खड़ा होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मैच से राजस्व पर चिंता
ऐशन्या ने मैच से होने वाली कमाई को लेकर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर का पैसा पाकिस्तान के हाथों में जाएगा और वहां से आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या 26 शहीद परिवारों की राष्ट्रीयता समाप्त हो गई है? ऐशन्या के अनुसार, इस मैच का राजस्व केवल पाकिस्तान को फायदा पहुंचाएगा और भारत के खिलाफ भविष्य में खतरे बढ़ाएगा।
सामाजिक और भावनात्मक दृष्टिकोण
ऐशन्या द्विवेदी का यह संदेश स्पष्ट करता है कि खेल और राजनीति या सुरक्षा मुद्दे कभी-कभी आपस में टकरा सकते हैं। उनका कहना है कि किसी भी खेल आयोजन में मानव जीवन और देश की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वे इस मैच में शरीक न हों और इसे बहिष्कार करें।