कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ी मुश्किलें,
सीबीआई कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
14 days ago
Written By: STATE DESK
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की कानूनी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। यह कार्रवाई साल 2007 में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े ₹40.12 लाख की हेराफेरी के मामले में की गई है।
डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज, 18 जुलाई को अगली सुनवाई
दरअसल गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई न्यायालय में इस मामले की सुनवाई चल रही है। न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने इमरान मसूद की ओर से दाखिल डिस्चार्ज एप्लीकेशन को खारिज करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिए। अब इस मामले में 18 जुलाई को अगली सुनवाई होगी, जिसमें इमरान मसूद को पेश होना होगा।
क्या है मामला?
यह मामला सहारनपुर नगरपालिका से जुड़ा है, जहां वर्ष 2007 में PNB के माध्यम से हुई ₹40.12 लाख की कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के दौरान इमरान मसूद पर आरोप लगे थे। इस संबंध में नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी (EO) ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब यह मामला CBI के अधीन जांच में है और अदालत में विचाराधीन है।
लोकसभा में सहारनपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इमरान
इमरान मसूद फिलहाल सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने हाल ही में चुनाव आयोग और लोकतंत्र की पारदर्शिता पर भी बयान दिया था। उनका कहना था कि "अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं कराएगा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।" उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इसमें हस्तक्षेप और निगरानी की मांग भी की थी।
भाषा विवाद पर भी रख चुके हैं बयान
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर टिप्पणी करते हुए इमरान मसूद ने कहा था, "हर भाषा सुंदर होती है और जितनी अधिक भाषाएं हम सीखेंगे, समाज उतना ही समृद्ध होगा।" उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि "नफरत फैलाने वालों के पास सिर्फ नफरत का एजेंडा है।"