सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी,
करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा पर मुकदमा दर्ज
5 days ago
Written By: State Desk
समाजवादी पार्टी की कैराना से सांसद इकरा हसन पर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद इस मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुरादाबाद की महिला ने की शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत रविवार को मुरादाबाद के मझोला इलाके की रहने वाली एक महिला, सुनीता ने दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ठाकुर योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अत्यंत अपमानजनक, अशोभनीय और निजी टिप्पणी की है, जो न केवल एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश देती है।
पुलिस ने दर्ज की F.I.R
वहीं कटघर थाने में दर्ज हुई इस एफआईआर में पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67, धारा 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुनीता ने कहा कि यह आचरण न केवल नैतिक रूप से निंदनीय है, बल्कि सार्वजनिक रूप से एक महिला के सम्मान को तार-तार करने वाला भी है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भाषा बोलने से पहले सौ बार सोचे, विशेष रूप से महिला जनप्रतिनिधियों के खिलाफ।
योगेंद्र राणा ने पोस्ट किया था विडिओ
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में ठाकुर योगेंद्र राणा कहते दिख रहे हैं कि, “मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह क़बूल करता हूं। वो मुस्लिम धर्म में रहें, मेरे घर में नमाज़ पढ़ें, मुझे कोई ऐतराज़ नहीं।” इतना ही नहीं, उन्होंने विवादित अंदाज़ में यह भी कहा कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें “जीजा” कहकर बुलाएं। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि “मैं तिलक लगाऊंगा, क्योंकि हमें यहीं रहना है और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा जरूरी है।”
S.T हसन ने की निंदा
वहीं इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय में इस वीडियो के प्रति तीखी नाराज़गी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एस.टी. हसन ने इस बयान को “मुस्लिम समाज और संसद दोनों का अपमान” करार दिया है।
फ़ोन बंद कर फरार हुआ राणा
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी योगेंद्र राणा मोबाइल फोन बंद कर चुके हैं और फरार बताए जा रहे हैं। खुद को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाले राणा की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वीडियो की सत्यता और राणा के लोकेशन की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी मामले में सक्रिय किया गया है, ताकि वीडियो के प्रसार और सोशल मीडिया अकाउंट की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा सके।