आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,
रोडवेज बस में लगी आग, बाइक सवार की मौत
9 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। फाउंड्री नगर डिपो की एक रोडवेज बस ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस भी आग का गोला बन गई।
बस में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई। इसी दौरान बाइक से निकले पेट्रोल और शॉर्ट-सर्किट की चिंगारी से बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। वहीं बस चालक और परिचालक ने आग की जानकारी होते ही शोर मचाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में यात्रियों ने बस के दरवाजों और खिड़कियों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बाइक सवार की मौत
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस टीम पहुंची। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं टक्कर के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।