पति से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या,
फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
15 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
हाथरस: जिले के हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला रमनपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन चालक राजेश की पत्नी शकुंतला (35) ने आज सुबह अपने पति से हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद शकुंतला ने घर के एक कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। जब परिवार के लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को घर ले गए परिजन
वहीं घटना की सूचना पुलिस को न देकर परिवार वाले शव को सीधे घर ले आए। बाद में जब घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हाथरस गेट कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के पीछे का सही कारण जानने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।