हाथरस में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप,
दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
हाथरस जनपद के शहर के कोतवाली स्थित हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला श्री नगर में बच्चों के मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले। इस हिंसक झड़प में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घाटना के एक विडियो भी सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है।
महिलाओं से भी बदसलूकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के दौरान महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें चोटी पकड़कर घसीटा गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है।