हाथरस में धड़ से अलग हुआ 11 साल के बच्चे का सिर,
मातम में बदली बारात की खुशी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। यहां बारात में जा रहे 11 वर्षीय बच्चे की खिड़की से सिर निकालना उसकी जिंदगी का आखिरी पल साबित हुआ। जाहां तेज रफ़्तार वाहन से टकराकर बच्चे का सर धड़ से अलग हो गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
खिड़की से सर निकलकर बैठा था मृतक
बाताया ज आरहा है कि, यह दर्दनाक हादसा हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के केलोरा चौराहे पर हुआ, जहां बारातियों से भरी बस में बैठा मासूम बच्चा अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल बैठा। तभी तेज़ रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने बच्चे के सिर को कुचलते हुए उसे धड़ से अलग कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे का सिर सड़क पर गिरते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। बस के अंदर बच्चे का धड़ कुछ देर तक तड़पता रहा, जिसे देख सभी सन्न रह गए। यात्री चीखने-चिल्लाने लगे और बस को तुरंत रुकवाया गया।
पिता ने उठाया बेटे का कटा सिर
वहीं, जिस क्षण पिता ने अपने बेटे का सिर सड़क पर पड़ा देखा, वह बदहवास हो उठा। उसने सिर को उठाकर सीने से लगाया और बेसुध-सा हो गया। वहीं चाचा ने गमछे से सिर को ढक दिया और फूट-फूट कर रोने लगे। पिता कभी बेटे के चेहरे पर लगी मिट्टी साफ करता, तो कभी धड़ से सिर जोड़ने की कोशिश करता — यह दृश्य देख हर कोई रो पड़ा।
शादी का माहौल बना मातम
बताया जा रहा है कि, यह बच्चा अपने ताऊ के दो बेटों की बारात में जा रहा था, लेकिन उसकी मौत ने सारी खुशियों को शोक में बदल दिया। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पिकअप वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।