हरदोई में 6 साल की बच्ची से की गई दरिंदगी, मुंह में पन्नी ठूंसकर कि गई हत्या,
पुलिस ने कनपटी पर तानी गन तो आरोपी ने माना अपना जुर्म
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव में एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है, जहां 6 साल की एक मासूम बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी उसका 23 वर्षीय पड़ोसी है, जिसने बच्ची को बिस्किट का लालच देकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ जघन्य जुर्म को अंजाम दिया। घटना के बाद उसने बच्ची के मुंह में पन्नी ठूंसकर उसे चिल्लाने से रोका और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को घर से करीब 400 मीटर दूर एक नाले में फेंक दिया गया, जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया।
बच्ची को बिस्किट दिलाने के बहाने ले गया आरोपी
दरअसल, रविवार सुबह 10 बजे बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी सचिन ने उसे बिस्किट दिलाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया और वह उसे गांव से दूर गर्रा नदी के किनारे ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं बच्ची के चिल्लाने की आशंका में उसने उसके मुंह में पन्नी ठूंस दी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को नाले में फेंक दिया और उसे पुआल से ढक दिया ताकि कोई देख न पाए।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। गांव वालों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सचिन को बच्ची के साथ जाते देखा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन वह लगातार झूठ बोलता रहा। जब पुलिस ने उसकी कनपटी पर बंदूक तानी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और शव का स्थान बताया। शुक्रवार शाम को पुलिस ने नाले से बच्ची का शव बरामद किया।
आरोपी ने की भागने की कोशिश
शव मिलने के बाद पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई ताकि वहां क्राइम सीन रीक्रिएशन किया जा सके। लेकिन इस दौरान सचिन ने पेशाब जाने का बहाना बनाया और जैसे ही उसके हाथ खोले गए, उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया।
20 दिन पहले ही पड़ोस में नौकर बन कर आया था आरोपी
बता दें कि आरोपी सचिन मूल रूप से बिहार के पटना जिले का रहने वाला है और मजदूरी करता था। वह महज 20 दिन पहले ही गांव में एक रिटायर्ड फौजी के घर नौकर बनकर आया था। वह बच्ची के पड़ोस में रहता था और पिछले कुछ दिनों से उसके साथ घुलने-मिलने की कोशिश कर रहा था।
दो बहनों में बड़ी थी बच्ची
बच्ची अपने माता-पिता की दो बेटियों में बड़ी थी। उसकी एक 3 साल की छोटी बहन भी है। उसके पिता गांव की एक मैदा फैक्ट्री में काम करते हैं और घटना के समय वे ड्यूटी पर गए हुए थे। परिवार इस सदमे से उबर नहीं पा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में रोष पैदा कर दिया है, और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।