हरदोई में तेज रफ्तार का कहर,
अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
हरदोई जनपद के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। यहां विद्युत पावर हाउस के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनका बहनोई शामिल है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि, हादसा उस समय हुआ जब प्रताप नगर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार 23 वर्षीय बिल्लू पुत्र साधू रैदास, 25 वर्षीय सौरभ पुत्र सुशील रैदास (दोनों निवासी झरोइया), और उनके बहनोई 26 वर्षीय अभिषेक पुत्र अज्ञात निवासी लोहार खेड़ा कुतुब नगर, सीतापुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यातायात नियमों और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की आवश्यकता की ओर इशारा करता है।