हरदोई में कुएं में गिरने से बेटे की मौत, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम,
एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हरदोई जिले से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। रविवार सुबह पिहानी कोतवाली क्षेत्र के टंडौना गांव में कुछ ही घंटों के अंतराल पर पिता और पुत्र की मौत हो गई। 25 वर्षीय शोभित सिंह खेत में सोते वक्त कुएं में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब ये खबर उसके बीमार पिता 65 वर्षीय यदुवीर सिंह को मिली तो वे ये सदमा सहन नहीं कर सके और चारपाई पर ही दम तोड़ दिया।
नींद में करवट लेते ही कुएं में जा गिरा युवक
मिली जानकारी के अनुसार, शोभित शनिवार रात 10:30 बजे खेत की रखवाली करने गया था। खेत में बने कुएं के पास लेटते समय उसे नींद आ गई। नींद में करवट लेते हुए वह कुएं में जा गिरा। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन जब तक लोग पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पिहानी कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। सुबह 7:30 बजे जब शव घर पहुंचा और पिता यदुवीर को यह खबर मिली तो वह फूट-फूटकर रो पड़े और कुछ ही देर बाद चारपाई पर चुपचाप दम तोड़ दिया।
कैंसर से जूझ रहे पिता की सेवा करता था युवक
परिवार की हालत पहले से ही कठिन थी। पत्नी यदुरानी ने बताया कि दो महीने पहले यदुवीर को कैंसर का चौथा स्टेज डायग्नोस हुआ था और डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया था। शोभित ही उनकी सेवा करता था और बटाई पर खेती कर परिवार चलाता था। यदुवीर के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा शहर में रहता है और परिवार से कोई संबंध नहीं रखता। पिता और भाई की मौत की सूचना मिलने के बावजूद उसने घर आने से मना कर दिया। वहीं मृतक का सबसे छोटा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
पिता-पुत्र की एक साथ उठी अर्थी
गांव के लोगों के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम शव परिजनों को सौंप दिए। सुबह 11 बजे गांव के बाहर खेत में पिता-पुत्र की एक साथ अर्थी उठी और छोटे बेटे ने दोनों का अंतिम संस्कार किया। घटना से गांव में शोक की लहर है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से मिलकर संवेदना जताई है और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया है।