हरदोई में भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार परिवार को पिकअप ने रौंदा,
मां-बहन और दो बच्चों समेत 5 की गई जान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। यहां सुरसा तिराहे के पास तेज रफ्तार और बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। मरने वालों में दो महिलाएं, दो छोटे बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है।
मुंडन से लौटते वक्त हुआ हादसा पुलिस के अनुसार सभी लोग हरदोई के बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे थे। परिवार के कुछ सदस्य ट्रैक्टर से लौटे, जबकि संतराम (30) अपनी पत्नी संगीता (28), बहन मोहिनी (32) और मोहिनी की 2 साल की बेटी गौरी को बाइक पर बैठाकर ला रहे थे। रास्ते में सुरसा तिराहे पर संतराम ने बाइक सड़क किनारे रोक दी। इसी दौरान मोहिनी की ननद सीमा भी वहां आई और अपने 9 महीने के बेटे वासु को मोहिनी को पकड़ा दिया और खुद पास में लगे हैंडपंप से पानी पीने चली गई।
अचानक बेकाबू पिकअप ने रौंदा इसी बीच बिलग्राम की ओर से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचलती चली गई। हादसा इतना भीषण था कि संतराम, उनकी पत्नी संगीता, बहन मोहिनी और उनकी बेटी गौरी की मौके पर ही मौत हो गई। मोहिनी की गोद में बैठे 9 महीने के वासु ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सीएम योगी ने जताया दुख
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।