महिला से बात करने की मिली सजा-ए-मौत,
पति ने साथियों संग युवक की हत्या कर शव फेंका नदी में
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक युवक को महिला से बातचीत करना इतना भारी पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल महिला के पति ने इस ‘बदले’ की भावना में युवक की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
नहर से बरामद हुआ शव
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ। मृतक की पहचान हरपालपुर के बासी निवासी सचिन के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि, सचिन सांडी थाना क्षेत्र में अपने भाई की क्लिनिक पर सामान रखकर निकला था, जिसके बाद वह लापता हो गया था।
महिला से बात करना पड़ा भारी
वहीं, जांच में सामने आया कि सचिन का किसी महिला से बातचीत करना उसके पति को नागवार गुज़रा। महिला के पति को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सचिन की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।
क्या बोली पुलिस ?
इस पूरे मामले का खुलासा एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया है कि, हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश और महिला से बातचीत को लेकर नाराजगी कारण रही है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस की तत्परता से यह मामला सुलझ गया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में शक और बदले की भावना के खतरनाक अंजाम को उजागर कर दिया है।