हरदोई में दिखी यूपी की रिवाल्वर-रानी,
पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवाल्वर तान बोली- इतनी गोली मारूंगी कि पहचान नहीं पाओगे
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक CNG पेट्रोल पंप पर एक युवती ने मामूली कहासुनी के बाद पेट्रोल पंपकर्मी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक CNG पेट्रोल पंप की है। यहां पंपकर्मी रजनीश कुमार, जो ड्यूटी पर था, ने एक कार सवार को सुरक्षा कारणों से वाहन से उतरने को कहा। गाड़ी में शहाबाद निवासी एहसान खान और उनके परिवार के लोग सवार थे। इस पर एहसान की बेटी सुरीश खान उर्फ अरीबा भड़क गई और सीधे हाथ में रिवॉल्वर लेकर पंपकर्मी के सीने पर तान दी। जिसके बाद धमकी भरे अंदाज में उस युवती ने पेट्रोल पम्पकर्मी को धमकी देते हुए कहा – "इतनी गोली मारूंगी कि घर वाले पहचानने से इनकार कर देंगे।"वहीं अचानक हुई इस घटना से मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
FIR दर्ज, हथियार जब्त
जिसके बाद पंपकर्मी की शिकायत पर थाना बिलग्राम में FIR संख्या 268/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 30 लगाई गई है। पुलिस ने युवती से 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस भी तामील कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर ‘रिवॉल्वर रानी’ ट्रेंड
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने युवती को ‘रिवॉल्वर रानी’ कहना शुरू कर दिया है। वहीं कई यूजर्स कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि अगर लाइसेंस होते हुए भी इस तरह से खुलेआम हथियार का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?
जांच कर रही पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।