हापुड़ में फरार गौकश बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,
अवैध असलहा और बाइक बरामद
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
हापुड़ में जनपद के थाना सिम्भावली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को के बड़ी सफलता हाथ लगी हैअ यहां पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर गोकश बदमाश जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पुलिस की गोली से घयल बदमाश को अस्पताल में भारती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से अवैध असलहा, जिन्दा और खोखा कारतूस, तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस चेकिंग के दौरान शुरू हुई मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब थाना सिम्भावली पुलिस क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ही गोली चला दी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
क्या है बदमाश का आपराधिक इतिहास ?
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश की पहचान जाहिद पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम हशुपुर, थाना गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़ के रूप में की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि, जाहिद थाना सिम्भावली से गौकशी के एक मामले में वांछित चल रहा था। इतना ही नहीं, जाहिद एक शातिर गौकश अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ के अलग-अलग थानों, गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़ और सिम्भावली में गौकशी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जाहिद के कब्जे से एक अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिससे वह घटना स्थल तक पहुंचा था। घायल अवस्था में उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन दबिश
पुलिस के अनुसार, हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के स्पष्ट निर्देशों पर जिले भर में गौकशी से जुड़े अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा गया है। पुलिस ने दो टूक कहा है कि, जिले में अपराध और खासकर गौकशी जैसे संगीन मामलों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।