हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, शराब के नशे में लौट रहे परिवार के पांच लोगों को रौंद गया कैंटर,
मौके पर हुई मौत
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मेरठ हाईवे की सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने बाइक सवार एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही सभी की मौत हो गई। मरने वालों में एक पिता, उसकी दो बेटियां, एक भतीजा और एक पड़ोसी का बेटा शामिल है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफआईआर की तैयारी चल रही है।
नशे में बाइक चलाना पड़ा भारी
मजीदपुरा निवासी दानिश (35) अपनी पत्नी रेशमा, बेटियों मायरा (10), समायरा (7), भतीजा समर (8), साला शहजादे और उसके परिवार के साथ मिठ्ठेपुर गांव के एक प्राइवेट स्कूल के स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। कुल 9 लोग दो बाइक और एक स्कूटी से शाम 4:30 बजे घर से निकले थे। पूल में नहाने के दौरान दानिश और उसका साला शहजादे ने भारी मात्रा में शराब पी थी। नशे की हालत में भी दानिश बाइक चलाने पर अड़ा रहा। उसकी पत्नी रेशमा ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना और बच्चों के साथ बाइक से रवाना हो गया।
सर्विस लेन पर तेज रफ्तार कैंटर ने ली 5 जिंदगियां
रात 10:30 बजे जब वे लौट रहे थे, तभी मेरठ हाईवे की सर्विस लेन पर पड़ाव गांव के पास सामने से आ रहे कैंटर ने दानिश की बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी करीब 10 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और कैंटर के पहियों के नीचे आ गए। कैंटर चालक भाग निकला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को देवनंदनी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कंप
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एडीएम, एसपी और एएसपी पहुंचे। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि कैंटर चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक दानिश राजमिस्त्री का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां न स्पीड ब्रेकर है और न ही स्ट्रीट लाइट। पूरे इलाके में अक्सर अंधेरा रहता है, जिससे हादसे लगातार हो रहे हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऐसी लापरवाही वाली सड़कों पर अब तक कोई सुधार क्यों नहीं किया गया।