इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम हुए तो थाने पहुंची पत्नी,
हापुड़ में अजीबोगरीब पति-पत्नी विवाद
1 months ago
Written By: STATE DESK
हापुड़ (उत्तर प्रदेश): पति-पत्नी के झगड़े आम बात होते हैं, लेकिन यूपी के हापुड़ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस को भी सोच में डाल दिया। यहां एक महिला इसलिए थाने पहुंच गई क्योंकि उसके इंस्टाग्राम पर दो फॉलोअर्स कम हो गए। महिला ने इस मामले के पीछे अपने पति को जिम्मेदार ठहराया।
पत्नी का आरोप: बर्तन धोने में गए दो फॉलोअर्स
जानकरी के मुताबिक, पिलखुआ निवासी महिला ने हापुड़ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और जबरन घरेलू काम करवाता है। महिला का कहना है कि एक दिन वह अपने पति के कहने पर बर्तन धोने चली गई, जिससे वह समय पर इंस्टाग्राम रील अपलोड नहीं कर सकी और उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए।
पति की सफाई: दिनभर रील बनाती रहती है
पति, जो नोएडा में एक प्राइवेट जॉब करता है, ने थाने में सफाई दी कि उसकी पत्नी दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाती रहती है और घर के कामों में बिल्कुल ध्यान नहीं देती। इसके चलते उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका है और दो बार समझौता भी हो चुका है।
चार घंटे चली काउंसलिंग
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने दोनों की लगभग चार घंटे तक काउंसलिंग की। इस दौरान पति-पत्नी ने अपनी-अपनी बातें सामने रखीं। अंत में दोनों ने एक-दूसरे की बातों को समझा और भविष्य में झगड़ा न करने का वादा किया।
पुलिस की सलाह: सोशल मीडिया से पहले परिवार
इस अजीबोगरीब मामले पर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई, और उन्हें समझाया गया कि सोशल मीडिया की बजाय पारिवारिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दें।