हापुड़ में पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
कुख्यात गौकश है नूरु कुरैशी, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
हापुड़ जनपद में गौकशी की घटनाओं में लिप्त एक कुख्यात अपराधी और टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर नूरु कुरैशी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना गढ़मुक्तेश्वर और हाफिजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत की गई है। बताया जा रहा है कि, नूरु कुरैशी ने पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए उस वक्त पुलिस की सरकारी पिस्टल छीन ली जब उसे घटनास्थल पर बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया और पकड़ा गया।
बरामदगी को ले जाते समय मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी नूरु कुरैशी, ग्राम अठसैनी, थाना गढ़मुक्तेश्वर का निवासी है और यह शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना गढ़मुक्तेश्वर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (HS-5A) है। वह अपने साथियों संग 2/3 जून 2025 की रात थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम सालेपुर कोटला के जंगल में गौकशी की घटना को अंजाम दे चुका था। इस मामले में थाना हाफिजपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद जब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसे घटनास्थल पर गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों की बरामदगी हेतु ले जाया जा रहा था, तो उसने मौके पर पुलिस की पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वाह घायल हो गया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से छिनी गई सरकारी पिस्टल, मैगजीन और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी नूरु कुरैशी के विरुद्ध जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।