बहू ने रचाया प्रेमी के साथ डकैती का खेल,
ससुराल से लुटवाए 15 लाख के जेवर और नकदी, दोनों गिरफ्तार
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में डाका डलवा दिया। घटना में 15 लाख रुपये के कीमती जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद की लूट हुई। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी को हुए थे आठ साल, दो बच्चों की मां है आरोपी महिला
जानकारी के अनुसार, मेरठ के बिजौली गांव की रहने वाली नेहा उर्फ अनामिका की शादी आठ वर्ष पूर्व हापुड़ के नंगौला गांव निवासी शुभम त्यागी से हुई थी। शुभम गाजियाबाद की एक स्टील कंपनी में कार्यरत है। दंपति का छह साल का बेटा उनके साथ रहता था, जबकि तीन साल की बेटी मायके में थी।
एलआईसी एजेंट बनकर घर में दाखिल हुआ प्रेमी
वहीं 7 जून को जब शुभम ड्यूटी पर था, उस समय नेहा अपने बेटे के साथ घर पर अकेली थी और उसके ससुर घेर में सोने चले गए थे। तभी एक युवक एलआईसी एजेंट बनकर घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया। इसके बाद उसने नेहा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और घर से करीब 15 लाख रुपये के जेवर व डेढ़ लाख रुपये नकद लूट कर फरार हो गया।
पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही शुभम ने थाना हापुड़ नगर में एफआईआर दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस को घर के आसपास लगे सीसीटीवी और कॉल डिटेल से अहम सुराग मिले। इसी आधार पर पुलिस ने हापुड़ के अटौला गांव निवासी 23 वर्षीय युवक निगम को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि नेहा और निगम की मुलाकात चार साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी डकैती की साजिश रची और खुद ही पति के साथ मिलकर पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दोनों गिरफ्तार, लूटा गया माल भी बरामद
सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 जून को शुभम त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला नेहा और आरोपी युवक निगम को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटे गए गहने और नकदी पूरी तरह बरामद कर ली गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।