24 घंटे में खत्म हुई लव मैरिज, लिए 7 फेरे और फिर पांच बच्चों की मां ने लवर को कहा अलविदा,
जानें पूरी बात
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्रेम विवाह महज 24 घंटे तक ही टिक सका। सरीला कस्बे के राम-जानकी मंदिर में गाजे-बाजे के साथ हुई शादी के तुरंत बाद महिला ने अपने प्रेमी को छोड़कर पहले पति और बच्चों के पास लौटने का निर्णय लिया। घटना सुनकर इलाके में लोग हैरान रह गए। महिला ने अपने छोटे बच्चों की मासूमियत और पहले पति की उपस्थिति को देखकर भावनाओं के आगे अपनी नई शादी को छोड़ दिया।
शादी का माहौल और ट्विस्ट
सरीला के राम-जानकी मंदिर में रविवार को हुई शादी में 27 वर्षीय हरि ने महिला से प्रेम विवाह किया। लोगों ने नए दूल्हा-दुल्हन को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं। लेकिन, शादी को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि महिला के पहले पति और उसके चार बच्चे वहां पहुंच गए। बच्चों ने अपनी मां को देखा तो जोर-जोर से रोने लगे। इस दृश्य ने महिला के दिल को झकझोर दिया और वह अपने प्रेमी को छोड़कर अपने पहले पति और बच्चों के पास लौट गई।
मुलाकात और घटना की पृष्ठभूमि
महिला और उसका पति दोनों गुजरात के सिलवासा में नौकरी करते हैं। नौकरी के दौरान महिला की मुलाकात हरि नामक युवक से हुई और उनके बीच नज़दीकियां बढ़ गईं। 1 सितंबर की रात महिला अचानक घर छोड़कर सरीला पहुंच गई और राम-जानकी मंदिर में प्रेमी हरि के साथ शादी रचा ली। इसके बाद बच्चों और पति के वहां पहुंचने पर महिला ने सही निर्णय लेते हुए परिवार के पास लौटने का विकल्प चुना।
पुलिस चौकी में सुलह और मामला सुलझा
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चौकी में दोनों पक्षों को बुलाया गया। चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल और थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बातचीत कर मामला समझाया। महिला ने स्वेच्छा से अपने पहले पति और बच्चों के पास लौटने का निर्णय लिया। किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई और मामला पूरी तरह पारिवारिक स्तर पर सुलझा लिया गया।