हमीरपुर में शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिखाई हरी झंडी,
हर घर पहुंचेगा स्वास्थ्य संदेश
25 days ago
Written By: Ashutosh Dixit
Uttar Pradesh News: हमीरपुर जिले में सोमवार, 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। जिले के डीएम घनश्याम मीणा ने अम्बेडकर पार्क से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई, जिसमें आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे शामिल हुए। यह अभियान पूरे महीने यानी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसे दस्तक अभियान नाम दिया गया है।
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर रहेगा खास फोकस
बता दें कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करना है। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि लोग इन बीमारियों के लक्षण, रोकथाम और इलाज के बारे में सही जानकारी पा सकें। रैली के जरिए यह संदेश दिया गया कि बीमारी से डरें नहीं, बल्कि सतर्क और जागरूक रहें।
स्कूली बच्चों ने तख्तियों से दिया स्वच्छता का संदेश
डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करना होगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जरूरी दवाएं, ORS पाउडर और बचाव संबंधी जानकारी देंगी। साथ ही जो लोग बीमार पाए जाएंगे, उन्हें समय रहते इलाज भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं रैली में शामिल स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया कि साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव करें। आम जनता से भी अपील की गई कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने आस-पास सफाई रखें, जिससे बीमारी फैलने से रोकी जा सके।
अभियान की सफलता के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी
अभियान की शुरुआत उत्साह के साथ हुई है और प्रशासन ने इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है। उम्मीद की जा रही है कि लोगों की भागीदारी और जागरूकता से इस बार जिले में संचारी रोगों पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकेगा।