हाथरस मंदिर में प्रसाद खाने से महिला की मौत, 12 लोग बीमार,
इलाके में हड़कंप
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के माधुरी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव में स्थित देवी मंदिर में चढ़ाए गए प्रसाद को खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई और 12 अन्य लोग बीमार पड़ गए। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
क्या है मामला? माधुरी गांव में शनिवार को एक देवी मंदिर में त्यौहारों के मौके पर प्रसाद के रूप में मिठाइयां चढ़ाई गई थीं। ग्रामीणों ने जैसे ही इन मिठाइयों का सेवन किया, लगभग 12 से 15 लोगों को पेट में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इसमें बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी उम्र के लोग शामिल थे।
मृतक और इलाजरत मरीज इस घटना में 55 वर्षीय मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य बीमार लोगों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनका इलाज आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज और सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस का बयान सिकंदराराऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जे.एन. अस्थाना ने बताया, “माधुरी गांव के मंदिर में प्रसाद चढ़ाया गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मिठाइयां खराब होने के कारण खाद्य विषाक्तता (Food Poisoning) हुई। इसके चलते एक महिला की मौत हुई और लगभग एक दर्जन अन्य ग्रामीण बीमार पड़े हैं। मामले की पूरी जांच जारी है।”
गांव में आक्रोश इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने सवाल उठाया कि मंदिर में प्रसाद खाने से पहले इसकी गुणवत्ता क्यों नहीं जांची गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रसाद समय पर जांच लिया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
खाद्य सुरक्षा और चेतावनी स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन में प्रसाद खाने से पहले उसकी गुणवत्ता और ताजगी सुनिश्चित की जाए। खाद्य विषाक्तता के शुरुआती लक्षणों जैसे उल्टी, दस्त, पेट में दर्द आदि होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।