ज्ञानवापी वजूखाना सर्वे को लेकर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई,
शिवलिंग बनाम फव्वारा पर फिर गरमाई बहस
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मसले में आज शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अहम सुनवाई होनी है। यह सुनवाई वजूखाने के हिस्से में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) से सर्वे कराने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हो रही है। यह याचिका श्रृंगार गौरी केस की मुख्य वादी राखी सिंह ने सिविल रिवीजन (पुनरीक्षण) याचिका के रूप में दाखिल की है। उन्होंने 21 अक्टूबर 2023 को वाराणसी सिविल कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
वजूखाने की संरचना को लेकर फिर बढ़ा विवाद
हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने में जो संरचना है, वह कोई साधारण निर्माण नहीं बल्कि शिवलिंग है। वहीं मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का कहना है कि यह एक पुराना फव्वारा है और इसका धार्मिक महत्व नहीं है।
जस्टिस रोहित रंजन की बेंच कर रही है सुनवाई
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल कर रहे हैं। पिछली सुनवाई 5 मई को हुई थी, लेकिन उस दिन सुप्रीम कोर्ट में उपासना स्थल कानून से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई टलने की वजह से हाईकोर्ट ने भी यह मामला स्थगित कर दिया था। अब 4 जुलाई को दोबारा सुनवाई रखी गई है। पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में उपासना स्थल अधिनियम की वैधता पर सुनवाई नहीं हो सकी, जिसके कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी मामले को अगली तारीख के लिए टाल दिया था।
कोर्ट ने वक्फ बोर्ड से मांगा जवाब
कोर्ट ने अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी और सुन्नी वक्फ बोर्ड को इस याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। बता दें कि दो साल पहले जब वजूखाने में कथित शिवलिंग मिला था, तब कोर्ट ने उस हिस्से को सील करवा दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक सर्वेक्षण समेत किसी भी अंतिम आदेश पर रोक लगा रखी है।