गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, झरने के पास गड्ढे में डूबे 3 युवक,
एक को बचाते-बचाते गई तीनों की जान
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गुरुवार दोपहर गुरुग्राम के अरावली पहाड़ियों में एक दर्दनाक हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के तीन युवक झरने का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यह सैर उनके लिए जानलेवा साबित हुई। गड्ढे में नहाते वक्त एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए दो अन्य युवक आगे आए, लेकिन वे भी गहरे पानी में समा गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
नहाते समय हुआ हादसा
तीनों युवक अरावली की पहाड़ियों में बने झरने को देखने के लिए गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे थे। इस इलाके में पहले अवैध माइनिंग की जाती थी, जिससे वहां 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बन गया था, जो इन दिनों बारिश के कारण पानी से भर गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पहले झरने के पास बैठे थे। तभी उनमें से एक नहाने के लिए गड्ढे में उतरा और गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख दो अन्य युवक भी बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन वे भी संतुलन खो बैठे और डूब गए। गांव के लोगों ने जब शोर सुना तो तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। तीनों को बाहर निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीनों युवक किराए के मकान में रहते थे
एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि तीनों युवक गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में किराए पर रहते थे और यहां काम की तलाश में आए थे। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चल रही है।
अवैध माइनिंग बना हादसे की वजह
दरअसल, जहां हादसा हुआ, वह इलाका पहले अवैध खनन का केंद्र था। खनन बंद होने के बाद वहां गहरा गड्ढा बन गया था, जो अब बारिश के कारण तालाब जैसा बन गया है। ऐसे स्थलों पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे खतरनाक गड्ढों को लेकर न कोई चेतावनी दी जाती है, न ही उन्हें पाटा जाता है। इससे पहले भी इस इलाके में कई हादसे हो चुके हैं।