गुरु पूर्णिमा पर देश में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, CM योगी गोरक्षपीठ में निभा रहे गुरु-शिष्य दोनों की भूमिका,
वृंदावन-काशी-अयोध्या में लाखों श्रद्धालु
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आज देशभर में गुरु पूर्णिमा की पावन धूम है। गुरुओं के सम्मान और पूजन के इस पर्व पर भक्तों में उत्साह का माहौल है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर वाराणसी, अयोध्या और वृंदावन तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले शिष्य की भूमिका निभाई और गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने पूज्य गुरुओं की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद योगी गुरु की भूमिका में आए और अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया।
गोरखपुर में जुटे देशभर से साधु-संत
गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशभर से साधु-संत, महंत और आचार्य पहुंचे हैं। नाथ संप्रदाय से जुड़े अनुयायी योगी आदित्यनाथ को ही अपना गुरु मानते हैं और उन्हीं से दीक्षा प्राप्त करते हैं। मंदिर परिसर में भव्य रूप से गुरु पूजा और सत्संग का आयोजन किया गया, जहां शिष्यों ने अपने गुरु के चरणों में आस्था व्यक्त की।
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दर्शन को उमड़ी भीड़
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए चार बजे भोर से ही एक लाख से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब संत महाराज अपने निवास से आश्रम की ओर निकले तो शिष्यों ने दो किलोमीटर लंबा रास्ता फूलों से सजा दिया। दोनों ओर ढोल, नगाड़े और डमरू की ध्वनि गूंज रही थी। भक्त अपने गुरु के दर्शन के लिए घंटों खड़े रहे और आशीर्वाद प्राप्त किया।
काशी में दिखी अनूठी धार्मिक एकता
वाराणसी के पातालपुरी मठ में गुरु पूर्णिमा पर एक खास दृश्य देखने को मिला, जहां मुस्लिम समुदाय के 151 लोगों ने जगद्गुरु बालकदास महाराज से सनातन धर्म की गुरु दीक्षा ली और आरती उतारी। जगद्गुरु ने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय राम को अपना पूर्वज मानता है और गुरु कृपा से उन्हें शांति प्राप्त होती है। यह आयोजन धार्मिक समरसता और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण बना।
अयोध्या में सरयू स्नान और मंदिरों में उत्सव
अयोध्या में सुबह से ही श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना का विशेष आयोजन किया गया है। मंदिरों में शिष्यों और संतों द्वारा गुरुओं की विशेष पूजा की जा रही है। उत्सव का माहौल चारों ओर देखने को मिल रहा है।
बाबा कीनाराम आश्रम में भक्तों का जमावड़ा
वाराणसी के रवींद्र पुरी स्थित बाबा कीनाराम आश्रम में सुबह से ही लाखों भक्त पहुंचे। यहां शिष्यों ने अपने गुरुजनों का पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया। एक शिष्या ने कहा कि हिंदुत्व से जुड़ने का रास्ता हमारे गुरु ही दिखाते हैं।