ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मकान भरभराकर गिरा,
करोड़ों का नुकसान, बाल-बाल बचे कई परिवार
17 days ago
Written By: STATE DESK
दादरी के रेलवे रोड स्थित वेद विहार कॉलोनी में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी मनिंद्र का निर्माणाधीन चार मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा। गनीमत रही कि मकान जिस दिशा में गिरा, वह सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे में एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
तेज बारिश और कमजोर नींव बनी हादसे की वजह?
जानकारी के अनुसार, मनिंद्र का यह मकान 100 वर्ग गज के प्लॉट पर बनाया जा रहा था। इन दिनों उसमें प्लास्टर का काम चल रहा था। सोमवार को क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिसके बाद मकान में दरारें आ गईं और देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा था और नींव मजबूत नहीं थी। शुरुआती जांच में भी यही आशंका जताई जा रही है कि कमजोर नींव और बारिश की वजह से ये हादसा हुआ।
आसपास के मकानों को भी नुकसान
मकान गिरने से बगल में स्थित प्रमोद और दीपक नामक व्यक्तियों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। दोनों घरों की दीवारों और एक ओर का छज्जा मलबे में दब गया। यदि यह ढांचा कॉलोनी की दूसरी दिशा में गिरा होता, तो कई परिवारों की जान को खतरा हो सकता था।
प्रशासन की कार्रवाई और लोगों की मांग
घटना के बाद मौके पर नगर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना कर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से निर्माण कार्यों की निगरानी और सुरक्षा मानकों के पालन की सख्त मांग की है। लोगों का कहना है कि बिना तकनीकी जांच और गुणवत्ता नियंत्रण के बन रहे मकानों से पूरी कॉलोनी की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
बड़ा सबक, गनीमत रही जान बची
हालांकि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना निर्माण कार्य में लापरवाही और मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है। समय रहते प्रशासन ने सक्रियता दिखाई, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है।