लखनऊ के गोसाईगंज में हजारों लोगों ने किया सामूहिक योग,
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में दिखा उत्साह
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ के गोसाईगंज स्थित मिनी स्टेडियम गंगागंज में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।
CM के सलाहकार ने किया शुभारंभ
यहां, कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष पीयूष कांत, बैजनाथ रावत, तथा गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बार योग दिवस की थीम, "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग", रही जिसे लोगों ने खुले मन से आत्मसात किया। उपस्थित जनसमूह में सरकारी कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
योग को जीवन का हिस्सा बनने का संदेश
वहीं कार्यक्रम के दौरान अवनीश अवस्थी ने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी को इसे नियमित जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है। यह आयोजन पतंजलि योग समिति, गंगागंज, लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया था, जो योग प्रचार-प्रसार में लंबे समय से सक्रिय है।
पूरे विश्व में प्रभावशाली है योग
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित योग अभ्यास के लिए प्रेरित करना था। योग दिवस के इस आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि, आज भी भारतीय योग विद्या न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में प्रासंगिक और प्रभावशाली है।