पूर्वांचल को मिला नया तोहफ़ा,
गोरखपुर-सहजनवां फ्लाईओवर को केंद्र की मंज़ूरी
9 days ago
Written By: STATE DESK
पूर्वांचल के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया गया है। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवि किशन शुक्ला और सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ला के प्रयासों का प्रतिफल अब धरातल पर उतरता दिखाई दे रहा है। एनएच-27 पर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है।
नितिन गडकरी ने दी जानकारी
इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं एक पत्र के माध्यम से सांसद रवि किशन को दी है। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सलाहकार की नियुक्ति भी हो चुकी है।
क्या होंगे इस फ्लाईओवर के लाभ?
- तेज़, सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी
- गोरखपुर-सहजनवां मार्ग पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं में कमी
- व्यापार, उद्योग और निवेश को मिलेगा नया आयाम
- क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार
- जनता को जीवन स्तर में सुधार और समय की बचत
रवि किशन बोले - यह मेरा संकल्प है
सांसद रवि किशन ने कहा,“यह परियोजना केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि पूर्वांचल के लाखों लोगों के जीवन में बदलाव की शुरुआत है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
विकास का नया अध्याय शुरू
यह एलिवेटेड फ्लाईओवर पूर्वांचल की आवागमन, शिक्षा, रोजगार और व्यापार जैसी प्रमुख आवश्यकताओं को सीधे संबोधित करेगा। गोरखपुर से सहजनवां के बीच का यह विकासात्मक पुल भविष्य में औद्योगिक निवेश को भी आकर्षित करेगा। यह भी उल्लेखनीय है कि रवि किशन शुक्ला लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सजग हैं और राज्य से लेकर केंद्र तक अपनी आवाज़ मज़बूती से उठाते हैं।