गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी,
20 जून को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की अनुमति दे दी है। इस सेवा की शुरुआत 20 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिवान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
यूपी-बिहार को जोड़ेगी वंदे भारत
यह गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े हिस्से को जोड़ते हुए चलेगी। ट्रेन गाड़ी संख्या 26502 के तहत सुबह 5:40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
रास्ते में 9 प्रमुख स्टॉपेज
रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इस ट्रेन के मार्ग में कुल 9 अन्य स्टेशन होंगे, जिनमें शामिल हैं:
6:24 बजे कप्तानगंज
7:30 बजे बगहा
8:03 बजे नरकटियागंज
8:35 बजे बेतिया
8:50 बजे सगौली
9:08 बजे बापूधाम मोतिहारी
10:50 बजे मुजफ्फरपुर
11:40 बजे हाजीपुर
12:45 बजे पाटलिपुत्र
यह ट्रेन हर सप्ताह शनिवार को छोड़कर अन्य सभी 6 दिन चलेगी।
वापसी सेवा का भी ऐलान
वहीं, वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 26501 के तहत पाटलिपुत्र से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और उसी क्रम में स्टॉपेज पर रुकते हुए रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
रखरखाव और प्रचार व्यवस्था
रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, इस ट्रेन की मेंटेनेंस गोरखपुर में ही की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के जनरल मैनेजरों को इस सेवा के सफल संचालन के निर्देश दिए गए हैं। इसके प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें।