गोरखपुर में मोहर्रम जुलूस में भड़काऊ भाषण,
वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार
17 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मोहर्रम के जुलुश के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला सामने आया हैअ जिसके एक विडो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं विडिओ वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोहर्रम के जुलूस के दौरान दिया बयान
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जनपद के पिपरौली कस्बे में मोहर्रम के जुलूस के दौरान का है। जिसमें एक युवक गाड़ी पर चढ़कर माइक पर "ओवैसी ने 15 मिनट कहा था, हमें तो सिर्फ 5 मिनट चाहिए।" जैसा भड़काऊ भाषण देते हुए स्पष्ट तौर पर सुना जा सकता है। वहीं यह घटना सोमवार की बताई जा रही है।
100 पर मुकदमा 3 गिरफ्तार
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हिंदू संगठनों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने थानेदार को ज्ञापन देकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं मामले में विरोध और दबाव को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक और वीडियो सामने आया है जिसमें तीनों युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नज़र आ रहे हैं।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस भाषण का उद्देश्य समुदायों के बीच तनाव फैलाना था। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है।