गोरखपुर में दर्दनाक हादसे ने मां की गोद से छीन ली मासूम की जिंदगी,
महराजगंज DDO की गाड़ी से कुचलकर 2 साल की बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
20 days ago Written By: State Desk
गोरखपुर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। महराजगंज के जिला विकास अधिकारी (DDO) की सरकारी गाड़ी से एक दो साल की बच्ची की कुचलकर मौत हो गई। हादसा गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास हुआ। बच्ची अचानक सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही सरकारी टाटा सूमो (नंबर UP 56 G 0171) उसके ऊपर से निकल गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्ची को उठाया और गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया, लेकिन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और DDO की सरकारी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया गया।
भीख मांगता है मृतक का परिवार
मृत बच्ची की पहचान मधुरी के रूप में हुई है। वह एक गरीब परिवार से थी और उसकी मां शमसुन रोज सुबह उसे साथ लेकर भीख मांगने निकलती थी। मधुरी के पिता नेवी उर्फ लंगड़, बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे के रहने वाले हैं। वे मूल रूप से मजदूरी और भीख मांगकर परिवार का गुजारा करते हैं। फिलहाल परिवार पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों के पास अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
मां के सामने हुई बच्ची की मौत
घटना के समय शमसुन अपनी बच्ची के साथ गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन किनारे खड़ी थी। तभी महराजगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सरकारी टाटा सूमो ने मधुरी को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने बच्ची को दम तोड़ते देख मां बेसुध होकर गिर पड़ी।
DDO बोले – मैं गाड़ी में नहीं था, ड्राइवर मुझे लेने गया था
इस घटना पर महराजगंज के जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने कहा, “हादसे के समय मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था। मेरा ड्राइवर मुझे लेने गोरखपुर आया था, लेकिन मुझसे मुलाकात नहीं हो पाई। हादसे की जानकारी मुझे बाद में मिली।” उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था और उसमें कौन-कौन मौजूद था।
पुलिस ने शुरू की जांच, चालक हादसे के बाद हुआ फरार
घटना के बाद मेडिकल चौकी प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद सरकारी गाड़ी का ड्राइवर कुछ देर के लिए रुका और मदद करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बढ़ती देख वह गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया।