गोरखपुर में शराब की दुकान में बड़ी चोरी, नकद और बोतलें लेकर फरार हुए चोर,
CCTV में कैद हुई वारदात
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर शहर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज इलाके में चोरों ने एक कंपोजिट शराब की दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रविवार रात की है, लेकिन इसका खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे। चोर दुकान से करीब एक लाख रुपये नकद और शराब की कई दर्जन बोतलें चोरी कर ले गए। खास बात यह रही कि पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
रात में हुई सेंधमारी सुबह उजागर हुआ मामला
शराब की दुकान के संचालक नीरज खरे ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे दुकान को बंद कर कर्मचारी अपने घर लौट गए थे। सोमवार सुबह जब कर्मचारी दोबारा दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के रोशनदान की जाली टूटी हुई है। अंदर जाकर पता चला कि कैश बॉक्स पूरी तरह खाली था और शराब की कई बोतलें भी गायब थीं। यह देखकर उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी।
CCTV में दिखाई दिए चोर
मामले की जानकारी मिलते ही नीरज खरे मौके पर पहुंचे और CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की। फुटेज में दो युवक नजर आए जो दुकान में घुसते हुए दिखे। उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर मुंह ढक रखा था ताकि पहचान न हो सके। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक डी-फ्रीजर बंद करते हैं, फिर कैश बॉक्स से रुपये निकालते हैं और शराब की बोतलें पॉलिथीन में भरकर ले जाते हैं। वारदात के बाद वे तेज़ी से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा तलाश शुरू
अनुज्ञापी ने सोमवार देर शाम गुलरिहा थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इलाके के अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का दावा है कि वारदात को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।