गोरखपुर के JSR गार्डन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच दुकानें जलकर राख,
कोई जनहानि नहीं
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर के मशहूर JSR गार्डन में शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के समय मॉल परिसर में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में धुएं का गुबार पूरे इलाके में छा गया और अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। राहत की बात यह रही कि आग मॉल के खुले मैदान वाले हिस्से में लगी थी, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में बुझाई आग
दरअसल, घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर सांसद रविकिशन और SP सिटी अभिनव त्यागी मौके पर पहुंचे। SP सिटी ने खुद दमकलकर्मियों के साथ राहत कार्य में भाग लिया। उन्होंने बताया कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहींं फायर विभाग के सीएफओ ने जानकारी दी कि उन्हें आग की सूचना दोपहर 2:40 बजे मिली थी, जिसके बाद तुरंत 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग बुझाने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पांच दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई हैं। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
प्रशासन ने शुरू किया नुकसान का आंकलन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की शुरुआत नैनीताल मोमोज की दुकान से हुई। कैफे डे बियोना के मालिक राज जायसवाल ने बताया कि मोमोज दुकान के एसी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी और धीरे-धीरे आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बास्किन रॉबिंस की ऑनर कृष्णा गुप्ता ने कहा कि शुरुआती राहत कार्य में लापरवाही नजर आई। फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी आने के बाद ही बाकी दुकानों में लगी आग को बुझाया गया, तब तक वे पूरी तरह जल चुकी थीं। फिलहाल प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। वहीं आग की पूरी जांच की जा रही है।