गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर खड़ी जनरथ बस में लगी आग,
बड़ा हादसा टला
11 days ago
Written By: STATE DESK
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बस स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस में अचानक आग लग गई। घटना सुबह क़रीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब बस में कुछ ही यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि धुआं उठते ही सभी यात्री समय रहते बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
ड्राइवर के केबिन से उठा धुआं, फिर फैली आग
मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली जनरथ बस (UP 53 DT 4847) जैसे ही स्टेशन पर खड़ी हुई और एसी स्टार्ट किया गया, तभी ड्राइवर के केबिन के नीचे से धुआं उठता देखा गया। कुछ ही सेकंड में बस के अगले हिस्से में आग फैलने लगी। आग को बढ़ता देख यात्री तुरंत बाहर निकल गए। रोडवेज कर्मियों ने भी मौके पर तत्परता दिखाई।
फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में पाया आग पर काबू
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग फैलकर फ्यूल टैंक तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इससे पहले रोडवेज कर्मचारियों ने अपने फायर इक्विपमेंट से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
आसपास खड़ी बसों को हटाया गया
बताया जा रहा है कि बस में से जैसे ही आग की लपटें दिखीं, मौके पर मौजूद अन्य बसों के चालकों में हड़कंप मच गया। फौरन आसपास की सभी बसों को सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया। इससे आग के फैलाव को रोका जा सका और एक बड़ी दुर्घटना से बचाव हुआ।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच के आदेश
वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक जांच में ड्राइवर के केबिन के नीचे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। बस को डिपो पर भेज दिया गया है और जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। सौभाग्य से किसी यात्री को चोट नहीं आई और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।