गोरखपुर के डिस्को में लड़के-लड़कियों में झगड़ा, शराब के नशे में मचा हंगामा,
बाउंसर ने किया बीच-बचाव
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में एक हाउस बोट डिस्को क्लब में गुरुवार रात नशे में धुत लड़के-लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्लब के अंदर एक तरफ लड़के-लड़कियां तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लड़कियां आपस में भिड़ रही हैं और फिर लड़कों से भी हाथापाई होने लगती है। मारपीट की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक झगड़ा करने वाले सभी लोग वहां से जा चुके थे।
नशे में डांस और फिर जमकर हाथापाई
वायरल वीडियो गुरुवार को सामने आया जिसमें करीब 50 से अधिक लड़के-लड़कियां डिस्को क्लब के अंदर नाचते नजर आए। क्लब के एक कोने में तीन लड़कियां आपस में लड़ती दिखीं, जिन्हें रोकने आए लड़कों से भी झगड़ा बढ़ गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाउंसर बीच-बचाव कर लड़कियों को अलग कर रहे हैं, वहीं कई लोग इस घटना का वीडियो बना रहे हैं।
घटना नौका विहार के हाउस बोट में हुई
जिस जगह यह घटना हुई, वह रामगढ़ताल स्थित नौका विहार के पास एक हाउस बोट के अंदर बना डिस्को क्लब है। यहां रेस्टोरेंट की आड़ में देर रात तक नशे की पार्टी चलती है। अक्सर लड़के-लड़कियां शराब पीकर बेकाबू हो जाते हैं और आपसी विवाद में मारपीट करने लगते हैं। पुलिस के अनुसार, यहां पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पुलिस ने रेस्टोरेंट पर की छापेमारी
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार के नेतृत्व में गुरुवार रात रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की गई। शराब पी रहे लोगों की तलाशी ली गई और क्लब के अंदर के हालात देखे गए। थाना प्रभारी ने कहा कि अब से रेस्टोरेंट्स और डिस्को क्लब्स पर नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस का कहना है कि सैर-सपाटे की जगहों को अराजकता का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। मारपीट या हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है।