गोरखपुर में पुलिस सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पुलिसकर्मी की पत्नी साधना राय की मौत आत्महत्या का मामला निकला है। शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि साधना की मौत फांसी लगाने से हुई थी। युवती का शव गुरुवार सुबह उनके किराए के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था, लेकिन स्थिति स्पष्ट न होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट का इंतजार किया। रिपोर्ट आने के बाद अब शव को मृतका के भाई धीरज राय के सुपुर्द कर दिया गया है, जो शव को मऊ स्थित पैतृक गांव ले गए।
फंदे से लटका मिला सिपाही की पत्नी का शव
मृतका की शादी 2006 बैच के सिपाही आशीष राय से हुई थी, जो इस समय गोरखपुर के कैंट थाने में पीआरवी-319 यूनिट में तैनात हैं। दोनों शाहपुर के अकोलवा चौक के पास एक किराए के मकान में रहते थे। उनके साथ दो बच्चे भी हैं। गुरुवार सुबह साधना का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। शव की स्थिति ऐसी थी कि उसके पैर ज़मीन से छू रहे थे और हाथ पलंग से टिके थे, जिससे पुलिस ने तत्काल आत्महत्या मानने की बजाय जांच शुरू की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया।
घरेलू तनाव से जूझ रही थी मृतका
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि साधना लंबे समय से घरेलू तनाव से परेशान थीं। लगभग एक साल पहले भी वह अपने दोनों बच्चों को लेकर आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई थीं, लेकिन समय रहते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तीनों को बचा लिया गया।
शव पर नहीं मिले चोट के निशान
शाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है और शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस अब इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है, जिसमें घरेलू विवाद और पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखा जा रहा है। फिलहाल इस दुखद घटना से मृतका के परिवार में शोक का माहौल है।