गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 32 वर्षीय डॉक्टर की संदिग्ध मौत,
हॉस्टल के कमरे में बेड पर मिला शव, एनेस्थीसिया विभाग में थे कार्यरत
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह कॉलेज के हॉस्टल में एक 32 वर्षीय डॉक्टर की लाश बेड पर पड़ी मिली। मृतक डॉक्टर की पहचान डॉ. अबिषो डेविड के रूप में हुई है, जो केरल के रहने वाले थे और BRD मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट (JR-3) के पद पर कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
कॉल पर नहीं दिया जवाब
शुक्रवार सुबह जब डॉ. डेविड मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचे, तो स्टाफ ने उन्हें फोन किया। लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने हॉस्टल जाकर उनके कमरे की जांच करने का फैसला लिया। हॉस्टल पहुंचने पर पता चला कि कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कर्मचारियों ने जब खिड़की से अंदर झांका, तो देखा कि डॉ. डेविड का शव बेड पर पड़ा हुआ है। इस पर कर्मचारियों ने घबराकर तुरंत कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। अंदर डॉक्टर मृत अवस्था में पाए गए।
कमरे को किया गया सील
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे कमरे को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आत्महत्या या सामान्य मौत? जांच जारी
एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सामान्य मौत है या आत्महत्या। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। मृतक डॉक्टर की पत्नी और परिवार केरल में रहते हैं। मौत की खबर से मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर है।