गोरखपुर में महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, ड्रोन वाले चोरों से जुड़ रहा है मर्डर का लिंक,
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। पीपीगंज क्षेत्र के भुइधरपुर गांव में 50 वर्षीय महिला कलावती देवी की सर कटी लाश सड़क किनारे मिली। शव उनके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पाया गया। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब लाश देखी तो तुरंत शोर मचाया और परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
ग्रामीणों में अफवाहों और डर का माहौल बता दें कि कलावती देवी के पति का निधन पहले ही हो चुका था। उनके दो बेटों की शादियां हो चुकी हैं और पूरा परिवार गांव में ही रहता है। घटना के बाद से परिवार और ग्रामीण सदमे में हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को गांव के पास फेंका गया। वहीं कई लोग इसे ड्रोन वाले चोरों की करतूत मान रहे हैं। बीते दिनों से गोरखपुर और आसपास के गांवों में यह अफवाह तेजी से फैली है कि ड्रोन से रेकी कर चोर घरों में चोरी की वारदात करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार रात में आसमान में अचानक ड्रोन दिखाई देता है, जिससे घरों को निशाना बनाया जाता है।
पुलिस की जांच और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई इस घटना को लेकर पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि महिला की हत्या कैसे और क्यों की गई। पुलिस का कहना है कि अफवाहों से बचना जरूरी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी जानी चाहिए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।