भाई को बोला रूक सामान लेना है… फिर जीजा संग साली हुई फरार,
पुलिस ने शुरू की तलाश
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक विवादित मामला सामने आया है, जहां एक युवती अपने ही जीजा के साथ फरार हो गई। यह घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र की है। लुधियाना से अपनी बहन को लेकर आए पीड़िता के भाई ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है और परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाली पुलिस ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों की खोजबीन शुरू कर दी है।
घटना का विवरण पीड़िता के भाई ने बताया कि 30 नवंबर 2024 को वह अपनी बहन के साथ लुधियाना से गोंडा आए थे। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह रेलवे स्टेशन से जय नारायण चौराहा की ओर जा रहे थे। इस दौरान बहन ने किसी दुकान से सामान लेने के बहाने रुकने की बात कही और वहीं से अचानक गायब हो गई। उसी समय उसकी बहन का पति, यानी जीजा, वहां पहुंचा और बहलाकर बहन को अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों ने मोबाइल बंद कर लिए और किसी से संपर्क नहीं किया।
जीजा पर आरोप और पुलिस कार्रवाई पीड़िता के भाई ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की। इसके आधार पर पुलिस ने जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई है और तकनीकी तरीकों जैसे मोबाइल लोकेशन की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।
परिवार और स्थानीय माहौल घटना के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल है। पीड़िता के परिवार ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। इस मामले ने इलाके में लोगों में हैरानी और चिंता पैदा कर दी है।