गोंडा में युवक ने रात में किया नागिन डांस अगले दिन सुबह सांप ने डंसा,
24 घंटें से अस्पताल में भर्ती, अंधविश्वास से गांव में मचा हड़कंप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरानी और अफवाहों से भर दिया है। गांव का एक युवक तिलकराम (35) शुक्रवार को नागिन डांस करता रहा और अगले दिन शनिवार सुबह उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया। इस घटना को लेकर जहां कुछ लोग इसे संयोग मान रहे हैं, वहीं कई ग्रामीण इसे नागदेव के कोप से जोड़कर देख रहे हैं।
नागिन डांस के बाद युवक को सांप ने डंसा
घटना की शुरुआत शुक्रवार सुबह हुई जब गांव के डिहवा मजरा निवासी तिलकराम गांव के ही रामकृष्ण तिवारी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने डीजे पर नागिन गाना बजवाया और खुद ही उस पर जमकर डांस किया। डांस करते-करते वह थक गए और अपने घर जाकर तख्त पर सो गए। थकान की वजह से तिलकराम शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक सोते रहे। इसी दौरान, एक जहरीला सांप उनके बिस्तर पर चढ़ आया और उनके बाएं हाथ में डंस लिया।
युवक को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
सांप के डसते ही तिलकराम की नींद खुल गई। पहले उन्हें लगा किसी कीड़े ने काट लिया है, लेकिन जब उन्होंने सांप को उतरते देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नवाबगंज ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने उन्हें एंटी वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल 24 घंटे से उनका इलाज वहां चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।
तख्त के नीचे मिला सांप का बिल
बता दें कि युवक के भतीजे बंटी ने बताया कि तिलकराम जिस तख्त पर सो रहे थे, उसके नीचे एक सांप का बिल है, जिससे सांप आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे नागिन डांस से नागदेव की नाराजगी बता रहे हैं, तो कुछ इसे महज इत्तेफाक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे गांव में अंधविश्वास और चर्चा का माहौल बन गया है। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते इलाज मिला है, लेकिन जहर तेज था, इसलिए खतरा अभी टला नहीं है। फिलहाल परिवार और गांव वाले तिलकराम की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।