लखनऊ में पति के बाद पत्नी ने भी की आत्महत्या, गोमती नदी में कूदकर दी जान,
रिटायर्ड जज और पत्नी पर गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे सवाल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय कविता निषाद ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा हज़रतगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मेला मैदान के पास हुआ, जहां महिला का शव नदी में उतराता मिला। यह घटना उस वक्त और भी दर्दनाक बन गई जब यह सामने आया कि कविता के पति महेश निषाद ने भी कुछ दिन पहले ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी पर दर्ज थी एफआईआर
महेश निषाद की आत्महत्या के बाद कविता ने हज़रतगंज थाने में रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था। यह एफआईआर 2 अप्रैल को दर्ज की गई थी। बावजूद इसके, पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की लापरवाही से आहत थी कविता
कविता के दोनों बच्चे और पड़ोसियों का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता और न्याय न मिलने के कारण कविता मानसिक रूप से टूट चुकी थी। इसी गहरे तनाव और निराशा में आकर उसने लक्ष्मण मेला मैदान के पास गोमती नदी में छलांग लगा दी।
दो मासूम बच्चे हुए अनाथ
अब महेश और कविता दोनों की मौत के बाद उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। परिवार और मोहल्ले के लोग इस बात से बेहद आक्रोशित हैं और सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं।
क्या था मामला?
महेश निषाद की मौत के बाद कविता ने रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना और उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस केस की जांच में पुलिस की सुस्ती और कोई गिरफ्तारी न होने की वजह से कविता ने खुद भी जीवन समाप्त कर लिया।