सोना फिर बना महंगा, लखनऊ में 430 रुपये चढ़ा, चांदी 2000 रुपये उछली,
देखें आज का नया भाव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार, 12 सितंबर को सोने-चांदी के दामों ने फिर से लंबी छलांग लगा दी। एकाध दिन को छोड़कर पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को खासतौर पर सोने के दामों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी और मेरठ तक 24 कैरेट सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई। वहीं, चांदी के भाव ने भी 2,000 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर खरीदारों को चौंका दिया।
लखनऊ और वाराणसी में सोने की नई कीमत लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना शुक्रवार को 430 रुपये महंगा होकर 1,13,055 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वाराणसी में सोने की कीमत 770 रुपये बढ़कर 1,11,430 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। गुरुवार, 11 सितंबर को यहां 24 कैरेट सोना 1,10,660 रुपये था।
मेरठ और अन्य शहरों में सोने की रफ्तार मेरठ में 24 कैरेट सोना 1,13,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, 22 कैरेट सोने में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वाराणसी में 22 कैरेट सोना 700 रुपये चढ़कर 1,02,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट सोने की कीमत भी 580 रुपये उछलकर अब 83,610 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।
चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार दो दिन तक स्थिर रहने के बाद चांदी ने शुक्रवार को जोरदार छलांग लगाई। 2,000 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ इसका भाव अब 1,32,000 रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि गुरुवार को यह 1,30,000 रुपये प्रति किलो था।
आगे भी जारी रह सकती है तेजी वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कहा कि सोने-चांदी के दाम उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज की वजह से रोजाना घटते-बढ़ते रहते हैं। फिलहाल सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है और यह तेजी आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है।