नोएडा में बढ़ाई गई फायर सेफ्टी, गार्डन गैलेरिया मॉल में अचानक निरीक्षण,
गोवा हादसे के बाद सतर्क हुई एजेंसियां
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोवा के नाइट क्लब में हाल ही में हुए भयावह अग्निकांड ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। इसी हादसे को देखते हुए नोएडा फायर विभाग खास सतर्क हो गया है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। इसी क्रम में नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में गुरुवार को फायर विभाग ने अचानक एक बड़ा निरीक्षण अभियान चलाया। यह मॉल नोएडा की नाइटलाइफ़ का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, जहां हर रोज हजारों लोग पहुंचते हैं। वीकेंड पर यहां भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में गोवा घटना के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने विशेष जांच की और सभी सिस्टमों की बारीकी से समीक्षा की।
फायर विभाग का स्पेशल इंस्पेक्शन, सभी सिस्टमों की जांच मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप चौबे ने बताया कि बड़ी टीम के साथ मॉल में फायर सेफ्टी सिस्टम, इमरजेंसी एग्जिट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, अलार्म सिस्टम और सभी बार व क्लबों में फायर फाइटिंग उपकरणों की विस्तृत जांच की गई। जांच में फिलहाल कोई खामी नहीं मिली है। विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि आगे कहीं कमी पाई जाती है तो तुरंत नोटिस जारी किया जाएगा।
वीकेंड पर गार्डन गैलेरिया में अत्यधिक भीड़, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी सामान्य दिनों में यहां 8,000 से 12,000 लोग आते हैं, जबकि वीकेंड पर यह संख्या 20,000 से 25,000 तक पहुंच जाती है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए मॉल में बाउंसर और पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। ACP प्रथम प्रवीण कुमार के अनुसार, पुलिस रोजाना यहां पेट्रोलिंग करती है। रात 9 बजे से 1 बजे तक एक PCR वैन बाहर तैनात रहती है। वहीं वीकेंड पर PAC के जवान और 15–20 पुलिसकर्मी मॉल के अंदर और बाहर ड्यूटी पर रहते हैं।
मॉल का विवादों से पुराना नाता गार्डन गैलेरिया मॉल कई वर्षों से विवादों में रहा है। भीड़भाड़, देर रात शोर, झगड़े और फायर सेफ्टी की शिकायतें यहां आम रही हैं। सितंबर 2024 में यहां गोलीबारी की घटना हुई थी। 2022 में एक युवक की बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था। लड़कियों से छेड़छाड़ और सिपाहियों द्वारा फायरिंग की घटनाएं भी यहां दर्ज हो चुकी हैं।
क्रिसमस–न्यू ईयर पर तीन गुना भीड़ पिछले साल क्रिसमस–न्यू ईयर की रात यहां 35,000 से 40,000 लोग पहुंचे थे, जिसके कारण पुलिस को भीड़ संभालने में काफी मुश्किल हुई थी। इस बार अनुमानित भारी भीड़ को देखते हुए फायर विभाग, पुलिस और मॉल प्रबंधन ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है।