हैंडपंप चलाया तो पानी नहीं निकलीं मछलियां…
गाजीपुर में चौंकाने वाला नजारा, गांव वाले रह गए सन्न
21 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव में बीते तीन दिनों से लोगों के हैंडपंप और पंप सेट से पानी के साथ मछलियां निकल रही हैं। लगातार बारिश के बाद हुई इस अनोखी घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद उनके हैंडपंप और ट्यूबवेल से न सिर्फ पीला और गंदा पानी निकल रहा है, बल्कि उसमें से अलग-अलग प्रजाति की छोटी मछलियां भी बाहर आ रही हैं।
बारिश के बाद शुरू हुई अजीब घटना जानकारी के अनुसार, गाजीपुर में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही थी। बारिश थमने के बाद जमसड़ा गांव के करीब 20 से 25 घरों के हैंडपंप और ट्यूबवेल से अचानक मछलियां निकलने लगीं। गांव के नंदू कुशवाहा, जिनका ट्यूबवेल करीब 25-30 साल पुराना है, उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर की सुबह उनके ट्यूबवेल से करीब सवा किलो मछलियां निकलीं। साथ ही यह भी बताया कि पहले ट्यूबवेल से पीला और गंदा पानी आने लगा, फिर धीरे-धीरे उसमें से मछलियां निकलनी शुरू हो गईं।
ग्रामीणों ने बताया बाल्टी में आई मछलियां नंदू कुशवाहा के अलावा, गांव की सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी ने भी यही घटना बताई। प्रमिला देवी ने कहा कि जब वह नहाने के लिए बाल्टी भर रही थीं, तब उनके चार नंबर हैंडपंप से तीन छोटी मछलियां बाल्टी में आ गईं। वहीं, चंपा देवी ने बताया कि जब उन्होंने हैंडपंप चलाया तो मछली सीधे उनके हाथ पर आ गिरी। इस दृश्य को देखकर पूरा गांव हैरान रह गया।
पीला पानी और दुर्गंध से परेशान लोग ग्रामीणों के मुताबिक, 4 अक्टूबर की मूसलाधार बारिश के बाद से हैंडपंप का पानी पूरी तरह से प्रदूषित और पीला हो गया है। लगभग 20 से 25 घरों में एक जैसी स्थिति है। पानी से इतनी बदबू आ रही है कि अब लोग पीने और खाना बनाने के लिए आरओ या बाजार का पानी मंगाने को मजबूर हैं। यहां तक कि पालतू जानवर भी इस पानी को पीने से इनकार कर रहे हैं।
जांच की मांग में जुटे ग्रामीण ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच करे और पानी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कदम उठाए। फिलहाल, यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर मछलियां हैंडपंप और ट्यूबवेल के पानी में कैसे पहुंच रही हैं।