गाजियाबाद में सूटकेस से मिली महिला की लाश, चादर में लिपटी थी बॉडी, मर्डर मिस्ट्री से दहशत,
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक खौफनाक वारदात सामने आई। यहां शिव वाटिका के पास एक सूटकेस में 28 वर्षीय महिला की लाश मिली। यह सूटकेस चादर में लपेटा गया था और सुबह 8 बजे के आसपास कुछ कुत्ते उसे खींचते नजर आए। स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम, महिला पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
शव पर चोट और गर्दन पर दबाव के निशान
शुरुआती जांच में महिला के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। उसकी गर्दन पर दबाव के निशान हैं और नाक से खून बहा हुआ था, जिससे अंदेशा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। महिला नीले रंग का सूट और काली सलवार पहने थी। एक पैर में काला धागा और बिछिया थी, मांग में हल्का सिंदूर का निशान भी मिला है, जिससे पुलिस को लग रहा है कि महिला हिंदू समुदाय से है और कयास लगाई जा रही है कि वह शादीशुदा थी।
कपड़े में लपेट कर सूटकेस में डाला गया शव
पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या दूसरी जगह की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया। शव को तोड़-मरोड़कर कपड़े में लपेटा गया, फिर उसे हरे रंग के सूटकेस में डालकर ऊपर से पॉलीथिन और चादर में लपेट दिया गया। सूटकेस एक खाली प्लॉट में फेंका गया था, जिसके आसपास कई दुकानें हैं। पुलिस अब आसपास के CCTV कैमरे भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि शव को कौन और किस वाहन से लाया।
एसीपी ने दी घटना की जानकारी
एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव बेहटा हाजीपुर से बंधला को जाने वाली नहर रोड के किनारे मिला। फील्ड यूनिट ने मौके से सबूत जुटाए हैं और गुमशुदा रिपोर्ट्स से महिला की पहचान की कोशिश जारी है। गाजियाबाद पुलिस अन्य जिलों और दिल्ली के थानों से भी संपर्क कर रही है। फिलहाल गाजियाबाद मामले में पुलिस जांच जारी है और शव की पहचान के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा।