गाजियाबाद के विजयनगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत,
फायरिंग में एक युवक घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र की देवरस भावरस कॉलोनी में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुए विवाद में पहले मारपीट हुई और फिर देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी है।
पैर में लगी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक चली गोली पास खड़े एक अन्य युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और लोगों में दहशत फैल गई।
हिरासत में पांच लोग
मामले की सूचना मिलते ही थाना विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से जुड़े 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि झगड़ा गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था और आगे की जांच जारी है। फिलहाल घटनास्थल पर शांति बनी हुई है लेकिन इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।