गाजियाबाद में दिनदहाड़े 8.15 लाख की लूट, मुनीम की आंखों में मिर्च डालकर फरार हुए बदमाश,
जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के कविनगर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज लूट की घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। यहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक स्कूटी सवार मुनीम को पहले रोका फिर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पिस्टल के बल पर 8 लाख 15 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। यह वारदात इतनी तेजी से हुई कि मुनीम को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर की लूट
पीड़ित मुनीम अमित कुमार जो लालकुआं स्थित अजन्ता कोल्ड स्टोर में काम करता है सोमवार सुबह कंपनी का दो दिन का कैश लेकर कविनगर स्थित बैंक में जमा कराने जा रहा था। शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से यह रकम जमा नहीं की गई थी। जब अमित फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा तभी पीछे से तीन बदमाश बाइक पर आए और ओवरटेक करके उसे रोक लिया। एक बदमाश ने पिस्टल तान दी और दूसरे ने अचानक मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंक दिया। इससे अमित की आंखें बंद हो गईं और वह कुछ देख नहीं पाया। उसी दौरान बदमाशों ने बैग छीना और तेजी से फरार हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए, लेकिन तब तक बदमाश निकल चुके थे।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक एसीपी भास्कर वर्मा और डीसीपी सिटी धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी और उन्हें पता था कि आज दो दिन का कैश बैंक में जमा होने वाला है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया गया है। पीड़ित से पूरी जानकारी ली जा रही है और जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस लूट से काफी डरे हुए हैं। पुलिस पर अब इस वारदात के जल्द खुलासे का दबाव है।