गाजियाबाद में शादीशुदा दरोगा पर रेप का आरोप, छिपाई थी पहली शादी,
महिला से की लव मैरिज, अब धमकियों और उत्पीड़न का आरोप
1 months ago
Written By: STATE DESK
गाजियाबाद में एक महिला ने पुलिस विभाग में तैनात एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। महिला का आरोप है कि दरोगा ने अपनी पहली शादी की जानकारी छिपाकर उससे लव मैरिज की और अब धमकियों के जरिए उसका उत्पीड़न कर रहा है। पीड़िता ने दरोगा पर बलात्कार का भी आरोप लगाया है।
मदद के नामपर रेप के आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला इंदिरापुरम क्षेत्र से जुड़ा है, जहां की रहने वाली महिला की ओर से उसके अधिवक्ता ने कोर्ट में आवेदन दिया है। अर्जी में बताया गया है कि, वर्ष 2019 में महिला ने साहिबाबाद थाने में एक झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस दौरान वहीं तैनात एक दरोगा ने उसकी मदद करने के नाम पर संपर्क बढ़ाया और उसे शालीमार गार्डन चौकी समेत कई स्थानों पर बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
मंदिर में की शादी-पहली शादी का खुलासा
जिसके बाद जब महिला ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने शादी का भरोसा दिलाया। भरोसा देकर कई महीनों तक संबंध बनाए और फिर 1 जुलाई 2024 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अगले दिन 2 जुलाई को रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। हालांकि महिला का कहना है कि, उसे बाद में दरोगा की पहली शादी के बारे में जानकारी मिली। जब इस पर उसने सवाल उठाया तो दरोगा ने न सिर्फ बात करने से इनकार किया बल्कि उसे और उसके भाइयों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगा।
महिला ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
महिला ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार न्याय की आस में पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला अब गाजियाबाद में चर्चा का विषय बन चुका है और महिला की याचिका पर अदालत की सुनवाई का सबको इंतजार है। अगर आरोप सही पाए गए तो यह मामला पुलिस महकमे की कार्यशैली और आंतरिक अनुशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े करेगा।